मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 5, 2024 7:25 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को लेकर अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने की देश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस की भर्त्सना

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को लेकर देश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस की भर्त्सना की है। न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में वर्चुअल संबोधन में शेख हसीना ने मुहम्मद यूनुस पर नरसंहार करने और हिंदुओं सहित अन्‍य अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

 

उन्होंने यह भी दावा किया कि 1975 में उनके पिता शेख मुजीबुर रहमान की हुई हत्‍या की तरह ही उनके और उनकी बहन शेख रेहाना की हत्या की योजना थी। बांग्‍लादेश में अगस्त में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद देश छोड़ने के बाद शेख हसीना का यह पहला सार्वजनिक संबोधन था। उन्होंने कहा कि ढाका में मौजूदा सत्तारूढ़ सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रही है।

 

शेख हसीना ने कहा कि हिंदू, बौद्ध, ईसाई – किसी को भी नहीं बख्शा गया है। कई चर्चों के साथ ही मंदिरों और बौद्ध तीर्थस्थलों को तोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब हिंदुओं ने विरोध किया, तो इस्कॉन नेता को गिरफ्तार कर लिया गया। शेख हसीना ने कहा कि लोगों को अब न्याय का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्‍हें इस्तीफा देने तक का भी समय नहीं मिला। जुलाई और अगस्त में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश छोड़ने के बाद से शेख हसीना भारत में रह रही हैं।