बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने आज विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आवश्यक सुधारों को पूरा करने के बाद देश में अगला आम चुनाव 2025 के अंत तक या 2026 की पहली छमाही में हो सकता है।
उन्होंने कहा कि चुनाव की समयसीमा चुनाव सुधार आयोग और संविधान सुधार आयोग की सिफारिशों पर निर्भर करती है।
इस बीच, बांग्लादेश की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी पिछले तीन महीनों से यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित करने के लिए दबाव बना रही है। पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने कहा है कि अंतरिम सरकार यह बताये कि देश में सुधार लाने के लिए और कितने महीनों का समय लगेगा।