बांग्लादेश की राजधानी ढाका और आसपास के इलाकों में आज शाम रिक्टर पैमाने पर पांच दशमलव पांच तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके ढाका, चट्टोग्राम, सिलहट और बांग्लादेश के कुछ अन्य हिस्सों में महसूस किए गए।
बांग्लादेश के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप शाम सात बजकर 13 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र, म्यांमार में ढाका से लगभग 439 किलोमीटर की दूरी पर पूर्व में था। फिलहाल इससे जानमाल की हानि की कोई खबर नहीं है।