बांग्लादेश में, बैंकों के कर्ज डूबने के बढते आंकडों से देश का बैंकिंग क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है। इस वर्ष मार्च में समाप्त हुई तिमाही में बैंकों का डूबा ऋण बढकर 24 दशमलव एक तीन प्रतिशत हो गया था जबकि पिछले वर्ष दिसम्बर में यह 20 दशमलव दो शून्य प्रतिशत था। बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक ने बताया कि 61 अनुसूचित बैंकों का डूबा ऋण बढकर करीब चार लाख 20 हजार 334 करोड बांग्लादेशी टका हो गया है। सरकारी बैंकों की कर्ज उगाही का रिकार्ड बहुत ही खराब है। जानकारों ने कहा है कि यदि यही रूझान रहा तो बांग्लादेश की आर्थिक स्थिरता के लिए खतरा पैदा हो जाएगा।
Site Admin | जून 16, 2025 12:28 अपराह्न
बांग्लादेश: बैंकों के कर्ज डूबने के बढते आंकडों से देश का बैंकिंग क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित