बांग्लादेश में आज सुबह फरीदपुर जिले के ढाका-खुलना राजमार्ग पर एक बस और पिकअप वैन के आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 13 लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो गए। मरने वालों में सभी पिकअप वैन के यात्री थे।
इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए फरीदपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मोर्शेद आलम ने कहा कि 11 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और दो अन्य लोगों को निकट के अस्पताल में ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। मरने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। यूएनबी ने खबर दी है कि दमकल टीम घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव अभियान चलाया।