जनवरी 13, 2026 11:34 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेश: फेनी जिले में ऑटो चालक हिंदू युवक की हत्या

बांग्लादेश में फेनी जिले के दागनभुइयां इलाके में रविवार रात को एक हिन्‍दु युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसकी पहचान 28 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक समीर कुमार दास उर्फ समीर चंद्र दास के रूप हुई है। हमलावर घटना के बाद उसका वाहन लेकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तड़के करीब दो बजे दक्षिण करीमपुर मुहुरी बाड़ी के पास उसका खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, समीर कुमार दास को दागनभुइयां के एक स्वास्थ्य परिसर के पास पीटा गया और उस पर चाकू से वार किए गए। पीड़ित के परिवार वालों ने बताया कि समीर कई वर्षों से ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था और घर न लौटने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। दागनभुइयां पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी मोहम्मद फैजुल अजीम ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि हत्या सुनियोजित थी। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों की पहचान तथा गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।