दिसम्बर 19, 2025 6:59 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेश: प्रमुख मीडिया संस्थानों को बनाया गया निशाना, भीड़ के हमलों से कानून व्यवस्था बिगड़ी

बांग्लादेश में कल देर रात ढाका के प्रमुख मीडिया संस्थानों को निशाना बनाकर भीड़ के हमलों से कानून व्यवस्था और बिगड़ गई है। इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बढ़े दंगों के बीच भीड़ ने प्रोथोम आलो के कार्यालयों में तोड़फोड़ की और कारवान बाजार स्थित द डेली स्टार की इमारत में आग लगा दी।

 

स्थानीय मीडिया के अनुसार, प्रोथोम आलो कार्यालय पर हमला आधी रात के आसपास हुआ। कई मंजिलों में तोड़फोड़ की गई और दस्तावेज़, किताबें, फर्नीचर और कंप्यूटर बाहर निकालकर आग लगा दी गई। पत्रकारों ने बताया कि हमले के दौरान वे अंदर फंस गए थे।

 

सेना के जवानों की मदद से दमकलकर्मियों ने रात करीब 2 बजे आग पर काबू पा लिया और क्रेन की मदद से कर्मचारियों को बचाना शुरू किया।प्रमुख समाचार पत्रों को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाए जाने से प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं।