बांग्लादेश में, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त के.एम. नूरुल हुदा ने फर्जी चुनाव और राजद्रोह के मामले में मंगलवार को ढाका की एक अदालत के समक्ष एक इकबालिया बयान दिया, जिसमें उन्होंने चुनाव का उपहास करने की बात स्वीकार की।
यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश-यूएनबी की रिपोर्ट में बताया गया है कि ढाका के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मोहम्मद जियादुर रहमान ने नुरूल हुदा के आठ दिन की रिमांड पूरी होने पर अदालत के समक्ष पेश किए जाने के बाद उनका बयान दर्ज किया।
यूएनबी के अनुसार 22 जून को, बीएनपी ने शेर-ए-बांग्ला नगर पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया, जिसमें पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों, चुनाव आयुक्तों और 10वें, 11वें और 12वें राष्ट्रीय चुनावों के संचालन में शामिल अन्य अधिकारियों सहित 24 लोगों पर कथित अनियमितताओं और पक्षपातपूर्ण आचरण का आरोप लगाया गया।