मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 27, 2024 5:06 अपराह्न

printer

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर भडकी हिंसा और झड़पों के लगभग एक सप्ताह बाद स्थिति सामान्य हो रही है- बांग्लादेश के गृह मंत्री

 

    बांग्लादेश में ढाका पुलिस की जासूसी शाखा ने कल ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ के तीन छात्र नेताओं को सुरक्षा खतरों का हवाला देकर हिरासत में ले लिया था। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) के अपर आयुक्त मोहम्मद हारुन-अर-रशीद ने पत्रकारों को बताया कि स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन के तीन नेताओं – नाहिद इस्लाम, आसिफ महमूद और अबू बेकर मजूमदार को हिरासत में लिया गया। डीबी के प्रमुख ने दावा किया कि तीनों को “उनकी सुरक्षा के लिए” हिरासत में ले लिया गया था। शुक्रवार दोपहर ढाका के एक अस्पताल से तीनों नेताओं को हिरासत में लिया गया था।

     इस बीच, बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां ने भी आज एक संवाददाता सम्मेलन में पुष्टि की कि आरक्षण को लेकर विरोध कर रहे तीन छात्रों को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने कहा, “वे खुद असुरक्षित महसूस कर रहे थे। उन्हें लगा कि उन्हें सलाह देने वाले कुछ लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं।”

    उन्होंने कहा कि इसलिए, हमें लगता है कि यह जानना जरूरी है कि उन्हें कौन धमकी दे रहा है। यही कारण है कि उन्हें बुलाया गया है। गृह मंत्री ने इसकी पुष्टि नहीं की कि क्या तीनों की गिरफ्तारी  औपचारिक रूप से हुई थी।

    मंत्री ने यह भी कहा कि आरक्षण को लेकर भड़की हिंसा और झड़पों के लगभग एक सप्ताह बाद स्थिति सामान्य हो रही है। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने पर जारी कर्फ्यू हटा लिया जाएगा और प्रतिबंधों पर अगले फैसले की घोषणा शनिवार को की जाएगी।