बांग्लादेश में, शिक्षा मंत्रालय ने सभी शेष उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र- एचएससी और इस स्तर की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है। यह फैसला आज सचिवालय पर धावा बोलने वाले सैकड़ों छात्रों की मांगों के बाद आया है।
इंटर-एजुकेशन बोर्ड समन्वय समिति के प्रमुख प्रोफेसर तपन कुमार सरकार ने आज बताया कि परीक्षा परिणाम कैसे प्रकाशित किए जाएंगे, इसका विवरण अगले 1 या 2 दिनों में दिया जाएगा।
30 जून को देशभर में एचएससी और समकक्ष परीक्षाएं शुरू हुईं। आठ दिनों की परीक्षा के बाद, कोटा सुधार आंदोलन द्वारा बनी स्थिति के कारण 18 जुलाई को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। इसके बाद सरकार ने तीन बार और परीक्षाएं स्थगित कीं।
आखिरकार सभी परीक्षाएं स्थगित कर 11 अगस्त से नया परिक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। जिसके अनुसार लिखित परीक्षाएं 8 सितंबर तक खत्म होनी थी।