बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैंचों की श्रृंखला का दूसरा मैच बांग्लादेश ने 68 रन से जीत लिया है। शारजाह में कल खेले गए मैच में बांग्लादेश ने सात विकेट पर 252 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 44वें ओवर में 184 रन ही सिमट गई। श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मैच कल खेला जाएगा। इस श्रृंखला में दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं।