बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी-बीएनपी के वरिष्ठ नेता सलाहुद्दीन अहमद ने सवाल उठाया है कि मुख्य सलाहकार डॉ. मुहम्मद यूनुस कोई विशिष्ट और ठोस रोडमैप पेश करने की जगह बार-बार दिसंबर या जून जैसे अस्पष्ट चुनाव समय-सीमा का हवाला देकर किसके एजेंडे को पूरा कर रहे हैं। वे ढाका के नेशनल प्रेस क्लब में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।
यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश-यूएनबी के अनुसार, बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य सलाहुद्दीन ने कहा कि मुख्य सलाहकार ने बीएनपी के साथ अपनी पिछली बैठक के दौरान वादा किया था कि उनकी सरकार की गतिविधियां इस साल दिसंबर तक राष्ट्रीय चुनाव कराने के उद्देश्य से की जाएंगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग से भी बात की, जिसने उन्हें बताया कि वे इस वर्ष जून तक चुनाव कराएंगे।
इस बीच, ढाका की एक अदालत ने आज पूर्बाचल भूमि आवंटन घोटाला के कथित तीन अलग-अलग मामलों में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनकी बहन शेख रेहाना और 51 अन्य आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।