बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया विशेष इलाज के लिए लंदन जाएंगी। पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरुल ने इसकी औपचारिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि वे कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी की ओर से उपलब्ध कराई गई एयर एम्बुलेंस से लंदन जाएंगी। वे आज रात ढाका से रवाना होंगी।
इससे पहले, रविवार को उन्होंने ढाका में पार्टी की स्थायी समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। उनासी वर्षीय बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया जोड़ों की सूजन, मधुमेह, लीवर सिरोसिस और गुर्दे की बीमारी सहित कई समस्याओं से जूझ रही हैं। चिकित्सकों के अनुसार, उन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता है, जो बांग्लादेश में उपलब्ध नहीं है।
जेल से रिहाई के बाद अपनी प्रथम विदेश यात्रा के दौरान वे सात वर्षों में पहली बार अपने बेटे से मिलेंगी। उन्हें जिया अनाथालय न्यास और जिया चैरिटेबल ट्रस्ट से संबंधित रिश्वत के मामलों में दोषी करार दिया गया था।
उनके बेटे तारिक रहमान बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। बांग्लादेश में भ्रष्टाचार के मुकदमों का सामना कर रहे रहमान देश छोड़कर लंदन में रह रहे हैं।
बांग्लादेश में अवामी लीग सरकार को हटाए जाने के बाद खालिदा जिया को बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के आदेश पर पिछले वर्ष 6 अगस्त को रिहा कर दिया गया था।
अमरीका में मेरीलैंड के जॉन हॉपकिंस अस्पताल में खालिदा जिया का यकृत प्रत्यारोपण किया जाएगा।