दिसम्बर 14, 2025 8:16 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेश निर्वाचन आयोग ने चुनाव पूर्व अशांति के कारण शीर्ष अधिकारियों के लिए की अतिरिक्त सुरक्षा की मांग

बांग्लादेश निर्वाचन आयोग ने संसदीय चुनाव की घोषणा के बाद फैली अशांति को देखते हुए अपने शीर्ष अधिकारियों और कार्यालयों के लिए अतिरिक्त वाहन और सुरक्षा की मांग की है। 
 
गौरतलब है कि बांग्लादेश में निर्दलीय उम्मीदवार और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी को गोली मार दी गई, जिससे सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। इसके अलावा, अज्ञात हमलावरों ने लक्ष्मीपुर और पिरोजपुर में चुनाव कार्यालय परिसरों में आग लगा दी जहां चुनावी सामग्री रखी हुई थी। 
 
बांगलादेश में 12 फरवरी के संसदीय चुनाव होने हैं। निर्वाचन आयोग की मांग से, बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच शांतिपूर्ण और विश्वसनीय चुनाव कराने की सरकार की क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं।