मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 26, 2024 3:44 अपराह्न

printer

बांग्‍लादेश: जेल भेजे गए सनातन जागरण मंच के प्रवक्ता चिन्मय प्रभु को कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया

बांग्‍लादेश में चटगांव मेट्रोपॅलिटन अदालत ने बांग्लादेश सम्मिलिता सनातनी जागरण मंच के प्रवक्‍ता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को मंगलवार को उनकी याचिका रद्द करने के बाद उन्‍हें जेल भेज दिया है। जब वे चटग्राम के लिए विमान पर सवार होने पहुंचे तो ढाका पुलिस ने उन्‍हें सोमवार को ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।

 

बांग्‍लादेश में इस्‍कॉन पुंडरीक धाम के चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी और बांग्लादेश सम्मिलिता सनातनी जागरण जोते बांग्‍लादेश में सनातनी या हिंदू समुदाय का पैरोकार रहे हैं। वे अल्‍पसंख्‍यकों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए आठ सूत्री मांग करते रहे हैं।

 

सोमवार को उनकी गिरफ्तारी के बाद हिंदू समुदाय के हजारों पुरूष और महिलाओं ने चटग्राम के चेरागी पहाड़ क्षेत्र में एक विरोध मार्च निकाला। ढाका, रंगपुर, खुलना, कॉक्‍स बाजार और बांग्‍लादेश के अन्‍य शहरों में चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी के विरूद्ध रैलिया निकाली तथा उनकी तत्‍काल रिहाई की मांग की। ढाका में जब रैली शाहबाग जंक्‍शन पहुची तो कुछ उपद्रवियों ने हिंदू समुदाय पर हमला कर दिया। इस हमले में दो लोग घायल हो गए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला