दिसम्बर 28, 2025 9:29 अपराह्न

printer

बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी ने एनसीपी और एलडीपी के साथ चुनावी गठबंधन किया

बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी ने आज आगामी राष्ट्रीय संसदीय चुनावों से पहले नेशनल सिटीजन पार्टी – एनसीपी और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी – एलडीपी के साथ चुनावी गठबंधन करने की घोषणा की।

जमात अमीर शफीकुर रहमान ने ढाका में नेशनल प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। इस कार्यक्रम में जमात, एलडीपी और अन्य गठबंधन सहयोगियों के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। हालांकि, इस घोषणा से पारंपरिक राजनीतिक समझौतों से एनसीपी  के अंदर बहस और असंतोष को तेज कर दिया है।

वरिष्ठ संयुक्त संयोजक सामंथा शर्मिन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि एनसीपी को जमात के साथ गठबंधन करने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्‍होंने इसे एक अविश्वसनीय सहयोगी बताया जिसकी राजनीतिक विचारधारा एनसीपी से अलग है।

एनसीपी के भीतर तनाव को वरिष्ठ नेता तस्नीम जारा के इस्तीफे से भी रेखांकित किया। उन्होंने घोषणा की थी कि वह ढाका निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी, और पार्टी की केंद्रीय समिति के 30 सदस्यों के एक पत्र ने जमात के साथ किसी भी सीट-बंटवारे समझौते का विरोध किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला