सितम्बर 2, 2025 8:40 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेश: छात्र समूहों के बीच झड़पों और परिसरों में बढ़ती अशांति के बाद देश के कई विश्वविद्यालयों में तनाव 

 
 
बांग्लादेश में छात्र समूहों के बीच हालिया झड़पों और परिसरों में बढ़ती अशांति के बाद देश के कई विश्वविद्यालयों में तनाव बना हुआ है। रविवार को छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच झड़पों के बाद कल चटगाँव विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण रही। इस झड़प में 300 से अधिक शिक्षक, छात्र, पुलिस अधिकारी और पत्रकार घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, धारा 144 लागू होने के बावजूद, छात्र दिन भर अपने आवासीय परिसरों से बाहर निकले और प्रदर्शन किए। परिसर में सेना और पुलिस की टुकड़ियाँ तैनात हैं।
 
 
कल ढाका और मयमनसिंह के बीच ट्रेन सेवाएँ बाधित रहीं।