मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 2, 2025 9:51 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेश: चंटगांव की अदालत में आज हिंदु पुजारी चिन्मय कृष्णदास की जमानत याचिका पर हो सकती है सुनवाई

बांग्लादेश में चंटगांव की अदालत में आज हिंदु पुजारी चिन्मय कृष्णदास की जमानत याचिका पर सुनवाई हो सकती है। 3 दिसंबर को पिछली सुनवाई में कोई भी वकील उनकी तरफ से उपस्थित नहीं हुआ। राजनीतिक दबाव में आये वकील गुटों की धमकी के बाद किसी भी वकील ने चिन्मयकृष्णदास की जमानत के लिये सामने आने का साहस नहीं किया है।

 

बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता और इस्कॉन मंदिर के पूर्व पुजारी चिन्मयकृष्णदास को देशद्रोह के आरोप में 25 नवम्बर को ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। वे 26 नवम्बर से जेल में हैं।

 

पिछले वर्ष 5 अगस्त को शेख हसीना सरकार को अपदस्थ किये जाने के बाद से बंगलादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और लूटपाट की अनेक घटनाएं हुई हैं। विदेश मंत्रालय ने बंगलादेश सरकार से अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

 

ब्रिटेन के संसद सदस्यों ने भी चिन्मयकृष्णदास की गिरफ्तारी और हिन्दु अल्पसंख्यकों के खिलाफ हाल की हिंसा पर चिंता व्यक्त की है।
पूल