बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड- बी सी बी के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन ने इस्तीफा दे दिया है। आज ढाका में युवा और खेल मंत्रालय में बीसीबी निदेशकों की एक आपातकालीन बैठक के बाद इस निर्णय की घोषणा की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता फारुख अहमद को नया बीसीबी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
हालांकि मौजूदा बोर्ड को अगले वर्ष अक्तूबर में अपना कार्यकाल पूरा करना था, लेकिन देश में राजनीतिक बदलाव के कारण नजमुल पापोन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पापोन का इस्तीफा बीसीबी में उनके 12 साल के नेतृत्व के अंत का प्रतीक है। 2012 में पहली बार सरकार ने उन्हें बीसीबी अध्यक्ष नियुक्त किया था। वह हाल ही में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की कैबिनेट में खेल मंत्री भी थे।