मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 18, 2025 7:38 अपराह्न

printer

बांग्लादेश के हज़रत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो क्षेत्र में लगी भीषण आग

 
बांग्लादेश के ढाका में हज़रत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो क्षेत्र में आज दोपहर भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद सभी उड़ानों का संचालन स्थगित कर दिया गया है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।
 
 
अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के अनुसार 32 अग्निशमन इकाई आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस-आईएसपीआर ने कहा कि बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, बांग्लादेश अग्निशमन सेवा और बांग्लादेश वायु सेना की दो अग्निशमन इकाइयाँ संयुक्त रूप से आग बुझाने के के प्रयास में जुटी हुई हैं।
 
 
अधिकारियों को नुकसान या आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि आपातकालीन दल अपने प्रयासों को जारी रखे हुए हैं और परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।