मई 3, 2024 4:59 अपराह्न

printer

बांग्‍लादेश के विभिन्‍न भागों में भीषण गर्मी के बीच 63 वर्षों में नमक का सर्वाधिक उत्‍पादन हुआ

बांग्‍लादेश के विभिन्‍न भागों में भीषण गर्मी के बीच 63 वर्षों में नमक का सर्वाधिक उत्‍पादन हुआ है। कोक्‍स बाजार और चटगांव के बांशखली तटीय क्षेत्र के किसानों ने कहा है कि गर्मी बढने से नमक का उत्‍पादन और बढेगा।

दूसरी ओर बांग्‍लादेश में अप्रैल के महीने में गर्मी से जहां लाखों लोग प्रभावित हुए वहीं दूसरी ओर यह गर्मी, नमक किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। बांग्‍लादेश में 63 वर्ष पहले नमक उत्‍पादन शुरू होने से इस वर्ष नमक का सर्वाधिक 22 लाख 34 हजार टन उत्‍पादन हुआ है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला