बांग्लादेश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ए बी एम खैरूल हक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ढाका पुलिस की गुप्तचर शाखा की टीम ने आज सुबह उन्हें उनके निवास से गिरफ्तार किया। गुप्तचर शाखा के संयुक्त आयुक्त मोहम्मद नसीरूल इस्लाम ने गिरफ्तारी का कारण नहीं बताया और न ही चल रही जांच के बारे में कोई जानकारी दी।
न्यायमूर्ति खैरूल हक, सितम्बर 2010 से 17 मई 2011 तक बांग्लादेश के 19वें मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहे।
नेशनलिस्ट लॉयर्स फॉरम ने हाल ही में संवाददाता सम्मेलन में उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए खैरूल हक को बांग्लादेश की न्यायपालिका और लोकतंत्र के विनाश का मुख्य शिल्पकार बताया।