बांग्लादेश के ढाका में कल रात केंद्रीय सचिवालय के पास छात्रों और प्रदर्शनकारी अंसार कर्मियों के बीच झड़प में 30 लोग घायल हो गए।
छात्रों और अंसार के लोगों के बीच टकराव होने से स्थिति बिगड़ गई और हिंसक झड़पें हुईं। यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल पर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।
सूत्रों के मुताबिक, रात करीब 10 बजे बांग्लादेश सेना के जवान मौके पर गए और हालात को काबू में किया।