दिसम्बर 21, 2025 8:40 अपराह्न

printer

बांग्‍लादेश के चट्टोग्राम में भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (IVAC) ने सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित की

बांग्‍लादेश के चट्टोग्राम में भारतीय वीजा आवेदन केन्‍द्र – आई.वी.ए.सी. ने अपनी सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित कर दी हैं। यह निर्णय भारत के सहायक उच्‍चायोग के पास हाल में हुई घटनाओं के बाद सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर लिया गया है। वीजा आवेदन केन्‍द्र ने कहा कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद ही सेवाएं बहाल करने का निर्णय लिया जाएगा।

 

यह निलंबन आज से प्रभावी हो गया है। भारत बांग्‍लादेश में ढाका, खुलना, राजशाही, चट्टोग्राम और सिलहट सहित कुल पांच वीजा केन्‍द्र संचालित करता है। वीजा केन्‍द्र के एक अधिकारी ने बताया कि अन्‍य चार केन्‍द्रों पर वीजा सेवाएं सामान्‍य रूप से जारी हैं।