मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

बांग्लादेश के कोमिला में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने मयनामती युद्ध स्‍मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की

बांग्लादेश के कोमिला में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने आज मयनामती युद्ध स्‍मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की। उच्चायुक्त ने राष्ट्रमंडल युद्ध स्‍मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि दी।

बांग्लादेश के कोमिला जिले में स्थित मयनामती युद्ध स्‍मारक का निर्माण राष्ट्रमंडल युद्ध कब्र आयोग ने किया था और इसका रखरखाव भी यही करता है। यह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए सात सौ 36 सैनिकों का स्‍मारक स्थल है।