बांग्लादेश की सेना ने एक भारतीय निजी मीडिया आउटलेट द्वारा बांग्लादेश में ‘आसन्न तख्तापलट’ के दावे संबंधी रिपोर्ट को पूरी तरह से निराधार और भ्रामक बताया है।
बांग्लादेश के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस-आईएसपीआर ने आज एक बयान में कहा कि निजी मीडिया आउटलेट ने झूठी और मनगढ़ंत जानकारी के आधार पर रिपोर्ट प्रकाशित की है।
इससे पहले, बांग्लादेशी सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-ज़मान ने कल ढाका छावनी में अधिकारियों को संबोधन के दौरान देश में आपातकाल की स्थिति की अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने सेना के जवानों के समर्पण, पेशेवर दक्षता और लचीलेपन की सराहना करते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा।