मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 10, 2024 9:28 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात कर भूटान से पनबिजली आयात करने की इच्छा जताई

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नई दिल्‍ली में कल भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात की। इस दौरान श्रीमती हसीना ने भारत के माध्यम से भूटान से पनबिजली आयात करने की इच्छा जताई। बांग्लादेश और भूटान के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली आए थे।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद ने कहा कि भूटान से पनबिजली आयात करने के लिए भारत को शामिल करते हुए त्रिपक्षीय समझौता करने की आवश्यकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों ने मौजूदा आपसी संबंधों को बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की।