बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका परिवार और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी-बीएनपी उन्हें इलाज के लिए विदेश ले जाने की तैयारी में हैं।
बीएनपी महासचिव मिर्ज़ा फ़ख़रुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि 80 वर्षीय विपक्षी नेता, मेडिकल बोर्ड की निगरानी में एवरकेयर अस्पताल के कोरोनरी केयर यूनिट में हैं।
हृदय संबंधी जटिलताओं, लिवर सिरोसिस और किडनी की समस्याओं से पीड़ित खालिदा जिया को सीने में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था। बीएनपी के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रा की अनुमति मिलने पर उन्हें एयर एम्बुलेंस से लंदन ले जाया जाएगा। हालांकि, चिकित्सकों का कहना है कि वे अभी हवाई यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं।