जुलाई 11, 2025 1:35 अपराह्न

printer

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को उपहार स्वरूप हरिभंगा आम भेजे

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को उपहार स्वरूप 300 किलोग्राम लोकप्रिय हरिभंगा आम भेजे हैं। यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ बांग्लादेश (यूएनबी) के अनुसार, ये आम अखौरा बंदरगाह से कल 60 डिब्बों में भेजे गए थे। बांग्लादेश सरकार हर साल त्रिपुरा को यह उपहार भेजती है। बदले में त्रिपुरा सरकार बांग्लादेश को  क्वीन किस्म के रसीले अनानास भेजता है।