अमरीका के विदेश विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल आज बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से मुलाकात करेगा। दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो में उप सहायक सचिव निकोल ऐन चुलिक और पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के ब्यूरो में उप सहायक सचिव एंड्रयू आर हेअरप तीन दिवसीय दौरे पर ढाका में हैं।
यह अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी में पदभार संभालने के बाद अमेरिका की ओर से पहली आधिकारिक स्तर की यात्रा है। कल प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें कीं, जिनमें बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी), इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी और नवगठित नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं।