बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख डॉ. मुहम्मद युनुस आज बीजिंग के लिए अपनी चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। युनुस की चीन यात्रा का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश में विदेशी निवेश आकर्षित करना है। उनके प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कल यह जानकारी दी।
श्री आलम ने ढाका में एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा प्रधान सलाहकार की यात्रा का मुख्य उद्देश्य चीनी निवेशकों, उत्पादकों, ऊर्जा कंपनियों और चीनी शीर्ष निजी और सरकारी कंपनियों से बातचीत करना होगा। उन्होंने बताया कि अपनी आर्थिक कूटनीति के तहत, प्रोफेसर युनुस बांग्लादेश को एक निर्माण हब के रूप में प्रस्तुत करेंगे।
अंतरिम सरकार बांग्लादेश को एक निर्माण हब बनाने के लिए सभी संभव नीति उपायों को लागू कर रही है और यह सुनिश्चित करने के लिए एकल सेवा प्रणाली (one-stop service) पर काम कर रही है ताकि विदेशी कंपनियों को देश के निजी क्षेत्र में निवेश करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
प्रेस सचिव ने यह भी कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश में रोजगार सृजन करना और उसकी अर्थव्यवस्था को तेज़ी से बढ़ाना है।
श्री आलम ने बताया कि 27 मार्च को प्रोफेसर युनुस एशिया में बदलते हुए भूमिका पर ध्यान केंद्रित करते हुए बोआओ फोरम फॉर एशिया (BFA) सम्मेलन में भाषण देंगे।
श्री आलम ने कहा कि 28 मार्च को प्रोफेसर युनुस बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके अलावा, वे बीजिंग में निवेशकों से भी मुलाकात करेंगे।