मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 26, 2025 9:04 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेश का 55वां स्वतंत्रता दिवस आज, राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद सहाबुद्दीन ने दी बधाई

बांग्लादेश आज अपना 55वां स्वतंत्रता दिवस और राष्ट्रीय दिवस मना रहा है। बांग्लादेश में राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्यक्रम हुए। पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) पर 26 मार्च, 1971 तक पाकिस्तान का शासन था। इस दौरान पूर्वी पाकिस्तान को महत्वपूर्ण राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक भेदभाव का सामना करना पड़ा था।

     राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद सहाबुद्दीन ने राष्‍ट्र को स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई दी। स्‍वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्‍या पर बांग्‍लादेश के मुख्‍य सलाहकार मोहम्‍मद यूनुस ने दोहराया कि राष्‍ट्रीय चुनाव इस साल दिसम्‍बर से अगले वर्ष जून के बीच होंगे। उन्‍होंने कहा कि- हम चाहते हैं कि बांग्‍लादेश के इतिहास में अगले चुनाव सर्वाधिक स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और स्‍वीकार्य हों। उन्‍होंने कहा कि अंतरिम सरकार सर्वाधिक स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और स्‍वीकार्य चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।