जनवरी 16, 2026 10:04 अपराह्न

printer

बांग्लादेश: इस्लामी आंदोलन ने जमात-नेतृत्व वाले चुनावी गठबंधन से किया अलगाव

इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश-आई ए बी ने कल जमात-ए-इस्लामी के नेतृत्व वाले चुनावी गठबंधन से औपचारिक रूप निकल जाने की घोषणा की। उसने कहा कि वह 13वें राष्ट्रीय संसदीय चुनाव में 268 सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगा।
 
इस फैसले की घोषणा ढाका में पार्टी प्रवक्ता गाजी अता-उर-रहमान ने की। उन्‍होंने कहा कि इस्लामी आंदोलन को गठबंधन के भीतर अनुचित व्यवहार का सामना करना पड़ा। उन्होंने गठबंधन सहयोगियों से सलाह किए बिना राजनीतिक समझौते करने – विशेष रूप से बीएनपी नेता तारिक रहमान के साथ बातचीत करने के लिए जमात की आलोचना की, जिससे चुनावी व्यवस्था की पारदर्शिता और इरादे पर संदेह पैदा हुआ। उन्‍होंने बिना सलाह मशवरे के बीएनपी नेता तारिक रहमान के साथ बातचीत की भी आलोचना की। 
 
इस कदम से प्रभावी रूप से विस्तारित 11-दलीय इस्लामी गठबंधन में इस्लामी आंदोलन की भागीदारी समाप्त हो गई है और चुनावों से पहले विपक्षी चुनावी समन्वय में नई अनिश्चितता पैदा हो गई है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला