जुलाई 18, 2025 1:32 अपराह्न

printer

बांग्लादेश: अंतरिम सरकार ने शेख हसीना के गृह ज़िले गोपालगंज में हुई हिंसक झड़प के बाद जारी कर्फ्यू को अगले आदेश तक बढ़ाया

बांग्लादेश में, अंतरिम सरकार ने बुधवार को शेख हसीना के गृह ज़िले गोपालगंज में हुई हिंसक झड़प के बाद जारी कर्फ्यू को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है। हालांकि आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तीन घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है।

   

 

बुधवार को, ज़िले में नेशनल सिटिज़न्स पार्टी की एक रैली को लेकर पुलिस और अवामी लीग तथा उसके सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कम से कम चार लोग मारे गए और 50 से ज़्यादा घायल हो गए।

   

 

इस बीच कल शाम बांग्लादेश की सेना ने कहा कि बुधवार को गोपालगंज में देसी बमों और ईंट-पत्थरों से किए गए हमले के बाद उसे आत्मरक्षा में बल प्रयोग करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

   

 

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस निदेशालय ने कल एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जनता से शांत रहने और अफवाहों या गलत सूचनाओं पर ध्‍यान न देने का आग्रह किया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला