बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने संविधान सहित छह प्रमुख क्षेत्रों में सुधार के लिए छह आयोगों के गठन की घोषणा की है। अंतरिम सरकार में मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद युनुस ने कल शाम टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संबोधन में बताया कि इन प्रमुख क्षेत्रों में संविधान, चुनाव प्रणाली, न्यायपालिका, पुलिस, भ्रष्टाचार रोधी आयोग और लोक प्रशासन शामिल हैं।
श्री युनुस ने कहा कि छह जानी-मानी हस्तियों को इन आयोगों का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
आयोगों के अन्य सदस्यों के नाम चर्चा के बाद तय किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ये आयोग पहली अक्टूबर से काम करना शुरू कर देंगे और अगले तीन महीनों में इनका काम पूरा हो जाएगा। मुख्य सलाहकार ने कहा कि आयोगों की रिपोर्ट के आधार पर सरकार प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ सलाह मशविरा करेगी।