सितम्बर 25, 2024 7:26 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेशी बदमाशों ने सीमा पार कर एक जवान का किया अपहरण, बीएसएफ के विरोध के बाद बीजीबी ने जवान को छोड़ा

सीमा सुरक्षा बल ने बांग्‍लादेशी उपद्रवियों द्वारा गैर-कानूनी तरीके से सीमा पार कर एक जवान का अपहरण करने के खिलाफ बार्डर गार्ड बांग्‍लादेश-बीजीबी से विरोध दर्ज कराया है। लगभग 20 उपद्रवियों ने बीरल सीमा के पास गश्‍ती के दौरान सीमा सुरक्षा बल के एक जवान का अपहरण कर लिया था। अगवा किए गए जवान को बीजीबी की कैद में रखा गया था।

 

दोनों देशों के सेक्‍टर कमांडरों की बैठक के बाद बीजीबी ने सीमा सुरक्षा बल के जवान को छोड़ दिया।

 

सीमा सुरक्षा बल ने इस आक्रामक कार्रवाई की निंदा की है और सीमा पर शांति बनाये रखने पर जोर दिया है। बल ने कहा कि वह सीमा को गोलीबारी से मुक्‍त रखने के प्रति वचनबद्ध हैं लेकिन इसके लिए बीजीबी का सहयोग भी आवश्‍यक है।