बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय- इडी की टीम रांची और पाकुड़ में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। रांची में इडी की टीम ने एक होटल और डायग्नोसिस सेंटर समेत छह ठिकानों पर दबिश दी है। उधर, पाकुड़ में भी कई ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है। इसी मामले में पश्चिम बंगाल में भी एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ईडी ने बांग्लादेशी महिलाओं के घुसपैठ के एक मामले में पीएमएलए के तहत सितंबर में केस दर्ज किया था। यह छापेमारी उसी केस के सिलसिले में हो रही है।