मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 24, 2025 12:58 अपराह्न

printer

बांगलादेश: ढाका विश्‍वविद्यालय के विद्या‍र्थियों ने गृह सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी के तत्‍काल इस्‍तीफे की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

बांगलादेश में बढ़ते हुए अपराधों का हवाला देते हुए ढाका विश्‍वविद्यालय के विद्या‍र्थियों के एक समूह ने गृह सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी के तत्‍काल इस्‍तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विद्या‍र्थियों ने सलाहकार को चेतावनी दी कि वे सोमवार तक इस्‍तीफा दे दें क्‍योंकि वे देश में कानून-व्‍यवस्‍था की बिगड़ती स्थिति से निपटने में विफल रहे हैं। विश्‍वविद्यालय परिसर में स्‍थानीय समय के अनुसार दोपहर बाद डेढ़ बजे प्रदर्शन शुरू हुए। ये प्रदर्शन राजधानी ढाका में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक स्‍वर्ण व्‍यापारी की गोली मारकर हत्‍या कर दिए जाने के बाद शुरू हुए।

विभिन्‍न इलाकों से सम्‍बद्ध ये विद्यार्थी पहले हालपाड़ा में एकत्र हुए और बाद में राजू स्‍क्‍लपचर की ओर मार्च करने लगे। इनकी एक ही मांग थी कि जहांगीर आलम चौधरी तत्‍काल इस्‍तीफा दें। प्रदर्शनकारियों ने इस बात पर ज़ोर दिया कि देश में अपहरण या दुष्‍कर्म जैसा कोई अपराध घटित नहीं होना चाहिए।