सहकारिता चुनाव प्राधिकरण ने आज रेल कर्मचारियों की बहुराज्यीय सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सहकारिता मंत्रालय ने बताया कि बैठक का उद्देश्य संगठन के उपनियमों को बहुराज्यीय सहकारी समिति अधिनियम, 2023 के प्रावधानों के अनुरूप बनाना है। मंत्रालय ने बताया कि बैठक में प्रतिनिधि सभाओं के गठन और प्रतिनिधियों के चुनाव, तथा समिति के बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने से कम से कम छह महीने पहले चुनाव कराने के प्रस्तावों को समय पर प्रस्तुत करने पर भी चर्चा हुई। सहकारिता चुनाव प्राधिकरण ने रेल कर्मचारियों की बहुराज्यीय सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों से की बैठक
Site Admin | जनवरी 19, 2026 7:17 अपराह्न
बहुराज्यीय सहकारी समितियों को लेकर सहकारिता चुनाव प्राधिकरण की अहम बैठक