नवम्बर 14, 2025 9:42 अपराह्न

printer

बहुत खराब श्रेणी में रहा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता का स्‍तर

राजधानी में वायु गुणवत्ता का स्‍तर आज भी बहुत खराब श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज शाम सात बजे तक दिल्‍ली में वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 381 दर्ज किया गया। शहर के  इन्दिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 332, नज़फगढ़ में 384 और द्वारका  में 385 रिकॉर्ड किया गया।

वायु गुणवत्‍ता सूचकांक श्रेणी के अनुसार शून्‍य से 50 तक वायु गुणवत्‍ता अच्‍छी मानी जाती है। 51 से 100 तक के बीच वायु गुणवत्‍ता संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्‍य, 201 से 300 के बीच खराब तथा 301 से 400 के बीच बहुत खराब मानी जाती है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला