मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 22, 2024 9:26 पूर्वाह्न

printer

बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। दिल्‍ली में आज सुबह 7 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता 371 दर्ज की गई। दिल्‍ली के कुछ हिस्सों में यह 400 से भी अधिक था। दिल्ली के जहांगीरपुरी में इसे 426, आनंद विहार में 410, सोनिया विहार में 400, रोहिणी में 397 और चांदनी चौक में 359 मापा गया।

 

मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तक दिल्ली-एनसीआर में रात और सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना व्‍यक्‍त की है।
वायु गुणवत्ता के मामले में शून्य से 50 के बीच का स्तर अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब और 301 से 400 के बीच बहुत खराब माना जाता है। 401 से 450 के बीच का स्तर गंभीर माना जाता है।