दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। आज दोपहर एक बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक-एक्यूआई 374 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 के पार पहुंच गया। दिल्ली के वजीरपुर में 437, जहांगीरपुरी में 436, अशोक विहार में 414, बवाना में 412, शादीपुर में 411, पंजाबी बाग में 405 और आनंद विहार में 400 एक्यूआई दर्ज किया गया।
0 से 50 के बीच का एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच का संतोषजनक, 101 से 200 के बीच का मध्यम, 201 से 300 के बीच का खराब और 301 से 400 के बीच का बहुत खराब माना जाता है। 401 से 450 के बीच का एक्यूआई गंभीर माना जाता है।