राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। आज दोपहर एक बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 401 दर्ज किया गया। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के मुंडका में वायु गुणवत्ता सूचकांक 441, वजीरपुर में 449, आनंद विहार में 436, ओखला फेज-2 में 407, अलीपुर में 419, आर के पुरम में 420, द्वारका सैक्टर-8 में 438 और बवाना में 449 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिन तक सवेरे और रात के समय धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है।