नवम्बर 24, 2024 7:05 अपराह्न

printer

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी किसी भी उप-चुनाव में भाग नहीं लेगी

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि जब तक इले‍क्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के मामले का समाधान नहीं हो जाता, तब तक उनकी पार्टी किसी भी उप-चुनाव में भाग नहीं लेगी। लखनऊ में पार्टी की बैठक के बाद सुश्री मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के लिए हाल ही में हुए उप-चुनाव में मत‍दान प्रक्रिया और परिणामों को लेकर व्‍यापक चर्चा हुई थी। पहले मतपत्रों का दुरूपयोग और फर्जीवाडा कर बोगस वोट डाले जाते थे और अब इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का इस्‍तेमाल कर ऐसी ही गतिविधियां की जा रही हैं, जो कि लोकतंत्र के चिंता और दुख का विषय है।

    सुश्री मायावती ने कहा कि इस स्थिति में बहुजन समाज पार्टी ने निर्णय लिया है कि जब, तक निर्वाचन आयोग बोगस मतदान को रोकने के लिए कडे उपाय नहीं करता, तब तक उनकी पार्टी किसी भी उप-चुनाव में भाग नहीं लेगी।