बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज लखनऊ में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए जमीनी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सुश्री मायावती ने पार्टी जनाधार बढ़ाने के लिए ज़रूरी दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ अब तक की प्रगति रिपोर्ट भी ली। बसपा ने इन उपचुनावों में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने और पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
बैठक में बसपा सुप्रीमों ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को जब आर्थिक नहीं बल्कि सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ेपन के आधार पर आरक्षण सुविधा दी गई है तो क्रीमीलेयर का सवाल उठाना अनुचित है।