विदेश मंत्री डॉ० सुब्रहमण्यम जयशंकर ने आज बहरीन के विदेश मंत्री डॉ० अब्दुल लतीफ बिन रशीद अज़ ज़यानी का नई दिल्ली में स्वागत किया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ० जयशंकर ने कहा कि उन्हें भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक में सार्थक चर्चा की उम्मीद हैं। मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा भारत-बहरीन संबंधों को और प्रगाढ़ करने का अवसर है।बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल लतीफ बिन रशीद अज़ ज़यानी दो दिन की भारत यात्रा पर कल रात नई दिल्ली पहुंचे।