मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 19, 2024 12:49 अपराह्न

printer

बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद सहित तीस आरोपियों के घरों को ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद सहित तीस आरोपियों के घरों को ध्वस्त करने की तैयारी शुरू हो गयी है। कल शाम लोक निर्माण विभाग ने सभी के घरों पर नोटिस चस्पा किया। विभाग का दावा है कि संबंधित घर अतिक्रमण कर बनाये गये हैं। विभाग का कहना है कि महराजगंज कस्बे से निकलने वाली सड़क को चौड़ा किया जाना है।

 

ऐसे में 50 मीटर के दायरे मे जो भी अवैध निर्माण है उनको हटाया जाएगा। उधर एक दिन पहले गिरफ्तार पांचों मुख्य आरोपियों को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

 

वहीं बहराइच हिंसा मामले में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार को डीएम कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाही की संस्तुति की गयी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला