बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद सहित तीस आरोपियों के घरों को ध्वस्त करने की तैयारी शुरू हो गयी है। कल शाम लोक निर्माण विभाग ने सभी के घरों पर नोटिस चस्पा किया। विभाग का दावा है कि संबंधित घर अतिक्रमण कर बनाये गये हैं। विभाग का कहना है कि महराजगंज कस्बे से निकलने वाली सड़क को चौड़ा किया जाना है।
ऐसे में 50 मीटर के दायरे मे जो भी अवैध निर्माण है उनको हटाया जाएगा। उधर एक दिन पहले गिरफ्तार पांचों मुख्य आरोपियों को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
वहीं बहराइच हिंसा मामले में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार को डीएम कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाही की संस्तुति की गयी है।