मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान बहराइच में युवक की हत्या और हिंसा के मामले में प्रदेश पुलिस ने कल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी नेपाल सीमा से सटे नानपारा इलाके में पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में घायल हुए हैं, जिन्हें गंभीर अवस्था में बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार किये गये पांच आरोपियों के अलावा अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। सभी आरोपितों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।
पांच मुख्य अभियुक्त पुलिस के कब्ज़े में आ गए हैं। जिनमें दो अभियुक्त जिनका नाम मो तालीम औरमों सरफारज़ उर्फ रिंकू है इनकी निशानदेही पर पुलिस की टीम मर्डर वेपन की रिकवरीके लिए गयी थी। जो कि इन्होंने नेपाल बॉर्डर के समीप नानपारा में छिपा कर रखा हुआ था। वहां पर जब गए तो डीपीपीएल गन जो मर्डर में उपयुक्त हुई थी उसको लोडेड हालत में रखा गया था। और एक और असलहा इनके द्वारा वहां पर छिपा कर रखा गया था। इनके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई।आत्मरक्षा में की गई फायरिंग उन दोनों को गोली लगी है। दोनों घायल हुए हैं। उन्हें पुलिस द्वारा उपचार उपलब्ध कराया गया है।