बहराइच में भेड़िये के आतंक के बीच अन्य जनपदों में भी वन्य जीवों से संघर्ष की खबरे आ रही हैं। मिर्जापुर के कुशियारा गांव में बीती रात सियार ने 4 बच्चों समेत सात लोगों को घायल कर दिया। सभी घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दे दी है।
उधर, बहराइच में भेड़ियों को पकड़ने के लिये वन विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी है। इस बीच वन्य जीवों के हमले के दस पीड़ितों के खातों में आज सहायता राशि भेज दी गई। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि प्रत्येक घायल के खाते में पांच हजार चार सौ रुपये भेजे गये हैं।