उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के हरदी इलाके में कल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई झड़प में एक युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। हरदी थाने के एसओ और महसी के प्रभारी समेत दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर दुर्गा पूजा जुलूस पर गोली चलाई थी। इसमें एक युवक की मौत हो गई थी। हरदी इलाके के रेहुआ मंसूर गांव में कल शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प में कुछ अन्य लोग घायल भी हुए हैं। झड़प में मारे गए युवक का शव आज सुबह रेहुआ मंसूर गांव पहुंचा। तब कुछ ग्रामीणों ने हिंसा फैलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।
डीआईजी, कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इलाके में उपस्थित हैं। जिले की एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि कल हुई हिंसा के सिलसिले में 25 से 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।